हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठन द्वारा इसका विरोध करना शुरु कर दिया और धरने पर बैठे गए। उनका कहना है कि यहां टोल प्लाजा बनाया जाना नियम के विरुद्ध है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि नियम के अनुसार 60 किलोमीटर तक दूसरा टोल प्लाजा नहीं बनाया जा सकता। बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देहरादून- हरिद्वार मार्ग पर मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर दूसरा टोल बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही थी। यह टोल प्लाजा बनाए जाने के बाद स्थानीय जनता की परेशानियां बढ़ जाएंगी। जिसके खिलाफ ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में यहां पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा हैऔर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन भी किया जा रहा है। अब इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। ,उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी इस मामले को लेकर वार्ता की उन्होंने कहा कि कोरोना का लने जनता पहले ही परेशान है।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि यहां टोल प्लाजा बनाए जाने के फैसले को बदला जाए।