उत्तराखंड पुलिस की श्रीमती तृप्ति भट्ट, सेनानायक SDRF ने “SDRF रक्षक अवेर्नेश दल” को हरी झंडी दिखाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया।
इस टीम का मुख्य उद्देश्य लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना है। ताकि लोगो की इस बारे में जानकारी हो सके।
“SDRF रक्षक अवेर्नेश दल” में 2 चैपहिया वाहन सहित 10 बाइक सवारों का दस्ता है जिसका उद्देश्य देहरादून शहर के सभी क्षेत्रों में कोविड 19 से बचाव सम्बन्धी जानकारियों को पहुंचाना है। इस दस्ते के प्रत्येक वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक वाइस सिस्टम लगाया गया है जिसमें कोविड 19 संबंधी जानकारियों की वॉइस कैप्सूल क्लिप को बेहद रोचक एवं आकर्षक तरीकों से प्रस्तुत किया गया है। चैपहिया वाहन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से स्लोगन एवं कैप्सूल वॉइस नाटक को जन समुदाय तक पहुंचाएंगे। वहीं मोटरसाइकिल सवार देहरादून के भीतरी इलाकों में गलियों एवं नुक्कड़ चैराहों तक कोविड से बचाव सम्बन्धी जानकारियों का स्पीकर के माध्यम से प्रसारण करेंगे।

ये भी पढ़े :-

खाकी बनी बुजुर्ग महिला की साथी, उत्तराखंड का एक रूप ये भी

ल्मोड़ा के थाना दन्या के थानाध्यक्ष सब पेक्टर सन्तोष देवरानी को ध्याड़ी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मालूम हुआ कि गांव में 85 वर्षीय अम्मा अनुली देवी, जिनके पति की काफी समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है…..