Central government ने नए साल पर उत्तराखंड को बड़ा तोहफा दिया है। रेल मंत्रालय ने कोटद्वार और टनकपुर से नई दिल्ली तक दो जन शताब्दी शुरू करने को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी दोनों शहरों से Jan Shatabdi Trains के संचालन की पहल कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और सांसद बलूनी को पत्र भेजकर दोनों शहरों से Jan Shatabdi Trains शुरू करने की मंजूरी का letter भेजा है।

बलूनी को भी यह पत्र मिल भी चुका है। रेल मंत्रालय जल्द ही दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल बनाएगा। बलूनी ने 17 नवंबर को केंद्रीय मंत्री गोयल से मुलाकात की और यह अनुरोध किया। मंत्रालय ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए डेढ़ महीने के भीतर उत्तराखंड के निवासियों को यह खुशखबरी दी है। बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में निरंतर रेल सेवाओं के विस्तार व उच्चीकरण में central minister ने उदारता का परिचय दिया है।

इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यहां के नागरिकों, छात्रों, रोगियों और नौकरी पेशा लोगों को राहत मिलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी ने कहा कि टनकपुर-नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर से कोटद्वार-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से गढ़वाल मंडल के लोगों को सुगम और सुविधाजनक रेल यात्रा सेवाएँ प्रदान करेगी।

मोदी सरकार आमजन की सेवा-सुविधा के लिए कृत संकल्प है। भाजपा की केंद्र सरकार के कार्यकाल में, उत्तराखंड में रेल क्षेत्र में क्रांति हुई है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है। नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस गढ़वाल-कुमाऊं को निर्बाध रूप सेवा दे रही है। काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन पर भी मंत्रालय गंभीरता से मंत्रालय काम कर रहा है। इस तरह, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का संकल्प निश्चित रूप से भविष्य में जमीन पर उतरेगा।
अनिल बलूनी राज्यसभा सांसद