मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में कोरोना काल में रखे गए 12 कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा निकाले जाने पर कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने मसूरी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का उप-जिला चिकित्सालय पहुंचने पर घेराव किया। पीड़ित कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा अस्पताल में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा की गई है परंतु जैसे ही कोरोना संक्रमण की लहर कम हुई, अस्पताल प्रबंधन ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं उनको अभी तक मानदेय भी नहीं दिया है जिसको लेकर वह काफी परेशान हैं ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मानदेय के साथ नौकरी में दोबारा बहाल करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीड़ित कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए तत्काल सीएमओ देहरादून को कोविड के दौरान अस्थाई रूप से कर्मचारियों के मानदेय देने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कर्मचारियों को अस्पताल में बहाल करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है और अगर इन्ही 12 कर्मचारियों में एक नियमानुसार कोई एडजस्ट हो सकता है तो उसका किया जाये।