अगर साइड में क्रॉस बेरिएर होते तो सायद कार खाई में जाने से बच जाती

देहरादून। आज सुबह परोगी काण्डी वाली रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे की कार सवार शूरवीर सिंह रावत S/o जगत सिंह का अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मिर्त्यु हो गई, बताया जा रहा है की शूरवीर सिंह सुबह घर से देहरादून के लिये निकले थे गाँव से कुछ दूरी पर बेल गाँव के पास उनकी कार अनियन्त्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें की कार सवार घायल हो गये, ग्रामीणों की मदत से उनको खाई से निकाला गया बाद में निजी वाहन से हॉस्पिटल विकास नगर पहुँचाया गया। डॉक्टरों के चेकअप के उपरांत उनको मृत घोषित कर दिया।

उनकी अकस्मात् जाने से छेत्र के लोगो में दुःख़ की लहर है , क्योकि उनका वक्तित्व ही एसा था सबकी मदत करना ओर लोगो को सही सलाह देना वो अपना नैतिक धर्म समझते थे । अभी अभी उन्होंने अपना कैटरिंग का काम सुरू किया था, होटल व्यवसाय से लगभग तीस साल से जुड़े हुए थे |

पहाड़ो में आये दिन इस प्रकार की दुर्घटनाये होती रहती है, अधिकतर घटनाओ में घायलों को समय पर उपचार नही मिल पता,
आज की दुर्घटना में भी सायद समय पर उपचार मिल जाता तो जान बच सकती थी। क्योकि जहा पर दुर्घटना हुयी वहा से हॉस्पिटल 100 किमी की दुरी पर था, हॉस्पिटल पहुंचे में समय लग गया जिसके कारण समय पर उपचार नही मिल सका।