जनपद के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय प्रांगण में स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को कुकुट वितरण एवं उद्यानों की घेरबाड संबंधी चेक वितरित वितरित किये। वही स्वरोजगार प्रदाता मुख्य रेखीय विभागों की कार्यप्रगत्ति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार परख योजनाओं संबंधी स्वरोजगार पथिका-2020 का भी विमोचन किया। कोरोना महामारी के कारण देश व विदेश से जनपद अपने घर वापस लौटे व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम पर प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की।

प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार से जुड़े तीन प्रवासी लाभार्थियों को एक दिन के 100-100 व तीन लाभार्थियों को एक माह के 100-100 क्राइलर चूजे वितरित किये। प्रतिएक माह वह एक दिवसीय के वितरित किए। वहीं उद्यानीकरण की घेरबाड हेतु चार प्रवासियों को 430240 रुपए भी इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा वितरित किये गए। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने जिला कार्यालय सभागार में स्वरोजगार प्रदाता/मुख्य रेखीय विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषि, उद्यान पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता आदि विभागों को योजनाओ के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता व समय जैसे तीन घटकों को पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।

स्वरोजगार पथिका-2020 का भी विमोचन किया