देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून में वाहन चोरी कर रहे भाग रहे युवक को तेज रफ्तार का जुनून भारी पड़ गया। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गया। इसके बाद क्षेत्रीय निवासियों ने युवक को पकड़कर police को बुला लिया। police मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कुछ देर पहले ही ये वाहन चोरी किया था। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी के अनुसार, गुरुवार रात Control Room से information मिली कि Kishan Nagar के सैय्यद मोहल्ला में बोलेरो चालक ने टक्कर मारकर दीवार तोड़ दी है। घटना के बाद Driver वाहन छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय निवासियों ने उसे पकड़ लिया। police ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शिवम पंवार निवासी श्रीदेव Suman Nagar बताई।

वह वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो पुलिसकर्मियों ने सख्ती से पूछताछ शुरू की। तब युवक ने बताया कि उसने कुछ देर पहले ही वाहन आकाशदीप कॉलोनी में नवीन फर्नीचर हाउस के पास से चोरी किया है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वाहन रंजीत सिंह मूल निवासी जालंधर हाल निवासी कैंट का है। इसके बाद रंजीत को सूचना दी गई। वह रात में ही वाहन के Documents लेकर Cantt Kotwali पहुंचे।