देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

Education System और State के विकास पर सवाल उठाने पर Delhi के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों पर गुरूवार को Education Minister अरविंद पांडे और BJP ने दोहरा हमला बोला। Education Minister ने कहा कि, साढे तीन साल के भीतर Uttarakhand ने Education के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। रही बात सिसोदिया की बहस की चुनौती देने की, तो वो खुद को भगवान न समझें।

Media से बातचीत में पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की Education System पर सवाल उठाना हास्यास्पद है। हालिया साढे़ तीन साल में सरकार ने समान शिक्षा लागू करने के लिए NCERT की किताबें लागू करने का ऐतिहासिक फैसला किया। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मुफ्त किताब और Uniform Scheme में डीबीटी के जरिए हर छात्र के बैंक खाते में धन जमा कराने की व्यवस्था की।

यदि सही मायने में आंकलन करना है तो हमारे अच्छे स्कूलों में भी तो आएं। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नियोजित तरीके से पुराने निर्माणधीन स्कूलों में जाना उचित नहीं है। मालूम हो कि पिछले दिनों सिसोदिया ने राज्य के विकास कार्यों को लेकर सरकार को खुली बहस की चुनौती दी थी। इसके लिए वो Dehradun आए भी थी। सिसोदिया की चुनौती को पहले स्वीकार कर चुके सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बाद में सिसोदिया को अगंभीर करार देते हुए बहस में आने से मना कर दिया था।

सूप बोले तो बोले छलनी भला क्या बोले। मैं तो Delhi के Deputy Chief Minister Manish Sisodia के आरेापों पर यही कहना चाहूंगा। वो सम्मानीय और Experienced Person है, उन्हें इस प्रकार की राजनीति करना शोभा नहीं देता। रहीं बात, राज्य के विकास की तो प्रदेश की जनता ही इसका जवाब देगी।