नई टिहरी 04 अगस्त 2021: Pahaadnews Team

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के दृष्तिगत बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग हेतु कुल 6279 कर्मचारियों की सूची तैयार की जा चुकी है । जिसमे 1046 आशा, 2157 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 3076 शिक्षक शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों की हैल्थ स्क्रीनिंग के लिए सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) एक पोर्टल निर्मित किया जा रहा है। जिसमे छात्रों में कोविड के लक्षण दिखाई देने पर सम्बंधित विद्यालय के अध्यापकों द्वारा पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जाएगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा कोरोना काल में अनाथ हुए 249 बच्चों के चिन्हीकरण के उपरांत 161 बच्चों का सत्यापन कर वात्सल्य योजना के लाभ हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में 0-18 वर्ष के 1 लाख 48 हज़ार बच्चों को इम्युनिटी बूस्टर दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है।
जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को स्कूल बसों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। इस हेतु उन्होंने स्कूल प्रबंधन/संचालको को पत्र जारी करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए विद्यालय खोले गए हैं। छात्रों को कोविड संक्रमण न हो इस हेतु उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को एसओपी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र बिंजोला, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, अध्यक्ष रॉड्स सुशील बहुगुणा, प्रभा रतूड़ी आदि उपस्थित थे।