नई टिहरी-
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पसरी गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चिकित्सालय को व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया कि डॉ संजय पुरसोड़ा व फार्मेसिस्ट राजेन्द्र भंडारी उपस्थिति पंजिका में दर्ज थी लेकिन वे सवेम मौके पर उपस्थित नहीं थे। फार्मेसिस्ट एमएस असवाल की उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज नही थी। जिलाधिकारी द्वारा कर्मियों की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने किसी भी कार्मिक द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जिसपर जिलाधिकारी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, महिला/पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष के वेटिंग रूम में रखी भारतोलन मशीन भी खराब स्थिति में पाई गई। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सधिकारी को समस्त सूचनाओं सहित मुख्यालय स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को निर्देश दिए है।
इसके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लंबगांव बाजार में झूलते तारों को हटाने, महारगांव झांझर धार में एएनएम की तैनाती, लंबगांव से कुड़िसौड केंद्रीय विद्यालय के लिए स्कूल बस लगाए जाने प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
मौके पर एसडीएम प्रतापनगर रजा अब्बास, थाना प्रभारी लंबगांव रमेश कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि शहरी क्षेत्रों में कतिपय व्यक्तियों द्वारा भवन निर्माण सामग्री यथा सीमेंट, इंट, बजरी, सरिया इत्यादि सड़क के किनारे अव्यवस्थित रूप से डाली गई है। जिससे आमजन को आवागमन में अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे अतिक्रमणकारियों का तत्काल चिह्नीकरण करते हुए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उक्त अतिक्रमण हटाने में पुलिस बल की आवश्यकता हो तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की मांग की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।