राज्य में भारी बारिश से टिहरी के मांड़ो गाँव में कुछ घर मलबे में दब गए हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोई शारीरिक हानि नही हुई है लेकिन गाँव के कुछ घर मलबे कि चपेट में आ गए हैं।


यह घटना तड़के चार बजे कि बताई जा रही है, ग्रामीणों का कहना है की सुबह के करिब चार बजे तेज आवाज के साथ वृष्टि हुई जिसकी आवाज सुनके गाँव के लगभग सभी लोग नींद से जाग गए और अपनी जान बचाई।


जिसके बाद गाँव का जायजा करने के लिए प्रशासन की टीम रवाना हो गई है, बताया जा रहा है कि गाँव के 9 घर मलबे कि चपेट में आए हैं और मलबे में वाहन व लोगों के दबे होने कि आशंका है


हालांकि गाँव में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसटीएफ और पुलिस पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा निराकोट और पनवाड़ी में भी मलबा आने से खासा नुकसान पहुंचा है।