राजीव डोभाल नैनबाग।

टिहरी। दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यमुना तट पर बसा नैनबाग कस्बे का कूड़ा सीधा यमुना नदी में जा रहा है। कूड़े निस्तारण की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। नैनबाग टटोर पंचायत के प्रधान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और व्यापारी कई बार कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्थाएं बनाने की मांग कई बार स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं। लेकिन अब तक यहां पर कूड़ा निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं बन पाई है।

जनपद टिहरी विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत टटोर के अंतर्गत नैनबाग दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के साथ बाजार भी विकसित हुआ है। तथा नैनबाग में डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज ,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,पब्लिक स्कूल, तहसील ,आदि कई सरकारी इकाइयां खुली है। किंतु कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था न होने के कारण घरों व बाजार का गीला व सुखा कूड़ा सीधे यमुना नदी में डाला जा रहा है । बाजार व कस्बे की नालियां भी सीधे यमुना नदी में जा रही है । जिससे यमुना नदी प्रदूषित हो रही है। स्थानीय लोगों द्वारा कही बार स्थानीय प्रशासन को कूड़ा निस्तारण के लिए लिख चुके हैं । लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । इसी तरह स्थानीय व्यापारी भी लगातार नैनबाग में साफ सफाई की व्यवस्था को जिला पंचायत ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं ।

गंभीर सिंह रावत पूर्व प्रधान में नैनबाग का कहना है कि हमारे द्वारा नैनबाग सहित पूरी ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण की वैज्ञानिक निस्तारण के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन को मौखिक व लिखित रूप में अवगत कराया है। इसके साथ ही राजमार्ग व लोक निर्माण विभाग को भी नालियां दुरुस्त करने की मांग भी की है ।ताकि नालियों का गंदा पानी यमुना नदी में न जाए लेकिन इन मांगों पर अब तक कोई अमल नहीं हो पाया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर व सचिव अनिल केंतुरा का कहना है कि में नैनबाग में कूड़ा निस्तारण के लिए हमारे द्वारा कई बार शासन प्रशासन को लिखा गया तथा ग्राम पंचायत व व्यापार मंडल द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान चिन्हित किया गया। किंतु उसके बावजूद भी लोगों द्वारा घरों का कूड़ा सड़क किनारे डालने से कूड़ा यमुना नदी में जा रहा है। जिससे यमुना नदी प्रदूषित हो रही है। बार-बार स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत व जिला पंचायत से नियमित सफाई व्यवस्था कूड़े निस्तारण की मांग की जाती रही है।