नैनबाग, जौनपुर: Pahaadnews Team

जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र के रा०इ०का०घोडाखुरी एवं सकलान् क्षेत्र के रा०इ०का०पुजारगांव का चयन अटल आर्दश विधालय यानी अग्रेजी माध्यम मे चयनित हुए है। जिससे की जौनपुर ब्लॉक में ख़ुशी की लहर है। यहाँ के जनप्रतिनिधियो का मानना है की इन स्कूलों की चयन से यहाँ शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग सा बदवाल देखने को मिलेगा।

उधर आज प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर कहा है की उत्तराखंड में शिक्षा के उच्च मापदंड स्थापित करने के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को (प्रत्येक विकासखंड में दो ) शुरू करने के शासनादेश जारी हो गए हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र से इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। ये विद्यालय प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को उच्च आयाम प्रदान करने, पलायन रोकने व रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर करण कंडारी अध्यक्ष शि०अ०संघ रा०इ०का० घोडाखुरी वं मंडल महामंत्री भाजपा नैनबाग मंडल ने कहा है में प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होने हमारे इस क्षेत्र का विशेष ध्याना रखा। उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविदं पांडे,उच्च शिक्षा मंत्री डां० धनसिह रावत सहकारी बैकं के जिला अध्यक्ष सुभाष रमोला का भी धन्यवाद् दिया।