नैनीताल : शहर के विभिन्न इलाकों में गुलदार दिखना आम हो गया है. गुलदार को बीती रात डीएसबी कैंपस गेट के पास सड़क पर टहलते देखा गया। इसी दौरान एक वाहन चालक ने गुलदार का वीडियो बना लिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.

बता दें कि शहर के अलग-अलग इलाकों में गुलदार का आतंक है. कई इलाकों में गुलदार आवारा और पालतू कुत्तों को निवाला बना चुका है। राजभवन मार्ग पर आजकल गुलदार दिखना आम बात है। इससे पहले भी गुलदार के शावक का वीडियो वायरल हुआ था. गुलदार सोमवार को यहां डीएसबी कैंपस के गेट के पास टहलते देखा गया। इसी बीच कार से गुजर रहे एक व्यक्ति ने गुलदार का वीडियो बना लिया।

कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। साथ ही कालेज जा रहे है सर, नाइट क्लास के लिए, नैनीताल डिग्री कालेज में डिग्री लेने गया शेर जैसे मीम्स भी बनने लगे। रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि शहर में गुलदार का वंश बढ़ रहा है। रात के समय सड़कों पर जंगली जानवरों का दिखना आम बात हो गई है।