अल्मोड़ा : एक शख्स के लिए जिला पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आई है. अल्मोड़ा में सड़क किनारे बेहोश पड़े एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बच गई. इलाज के बाद उसे उसके घर ले जाया गया। साथ ही उनसे मिले 15,700 रुपये उनके परिजनों को सौंप दिए। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के इस प्रदर्शन की चारों तरफ तारीफ हो रही है.

यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अल्मोड़ा के सभी क्षेत्रों में यातायात पुलिस तैनात की गई है। अल्मोड़ा मॉल रोड के लिंक रोड तिराहे के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. सिर में चोट लगने से उसके खून बह रहा था। यात्रियों ने इसकी सूचना लिंक रोड तिराहे पर तैनात यातायात पुलिस को दी। जिसके बाद कुछ ट्रैफिक पुलिस के जवान वहां पहुंचे। घायल युवक को सड़क किनारे से उठाने का प्रयास किया।

लेकिन युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी बेहोशी व घायल हालत को देखते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर गणेश सिंह हरड़िया, टीएसआई अयूब अली व कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी ने उसे नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर गणेश सिंह हरड़िया ने बताया कि जेब में मिले कागजात से उन्होंने इसकी जानकारी उसके परिवार को दी. घायल की पहचान अल्मोड़ा के पाताल देवी निवासी वीर सिंह के रूप में हुई है। उसके सिर से खून बह रहा था। उनका इलाज किया गया और वाहन से उनके घर के लिए रवाना किया गया। वहीं, उसकी जेब से मिले 15,700 रुपये उसके परिजनों को सौंप दिए। लोग पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं।