देहरादून: New By Mili Gupta

बेटी बुज़ुर्ग माता पिता की सेवा करने के बहाने पहले उन्हें घर ले आई, फिर बाद में उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने अपने भांजे के साथ मिलकर बुजुर्ग माता-पिता की आँखों में धूल झोंक कर उनका मकान भी दान में लिखवा लिया।
सिर्फ इतना ही नहीं आरोप है कि महिला ने बुजुर्ग माता-पिता के 23 लाख रुपये भी हड़प लिए। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने उनकी बेटी और नाती के खिलाफ मुकदमा दाखिल कर लिया है।
मामला पटेलनगर क्षेत्र के कृष्णा विहार का है जिसमे निवासी बुजुर्ग महिला अमृत कौर ने पुलिस को बताया कि उनकी छोटी बेटी हरजीत की शादी डोईवाला में कराइ गयी थी। हरजीत कौर के पति ने 2017 में आत्महत्या कर ली थी। हरजीत कौर की माता [अमृत कौर] ने उसे 2017 में ही हर्रावाला में 27 लाख रुपये में जमीन बेची थी। ज़मीन का पैसा हरजीत कौर की माता के घर पर ही रखा हुआ था। जिस पर हरजीत की नज़र बहुत पहले से थी। एक दिन हरजीत कौर माता अमृत कौर के घर आई और माता अमृत कौर को कहा के वह पैसा उनसे ब्याज पर ले रही है और उसे किसी सोसाइटी में पैसे जमा कराने है और वह अपनी माता से 11 लाख रुपये ले गई। कहा कि इसका ब्याज वह हर महीने देगी परन्तु उसने ऐसा नहीं किया। 
उसके कुछ दिन बाद हरजीत अपने माता-पिता को उनकी सेवा करने के बहाने अपने घर ले गयी लिए । परन्तु , वहाँ एक महीने बाद ही उसने दोनों से मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। इसी बीच हरजीत ने कुछ कागजात बनवाये और उन पर अपने माता पिता के हस्ताक्षर भी करालिये थे। इसके बाद बुजुर्ग दम्पति अपने पटेलनगर वाले मकान में ही जा कर रहने लगे।
अगस्त महीने में हरजींत अपने माता पिता के घर आई और कहने लगी के यह घर भी अब उसके नाम हो गया है उसके साथ उनका नाती अमन भी आया था। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने अपने किसी पहचान वाले के माध्यम से रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी निकलवाई तो पता चला कि यह मकान उसकी बेटी ने उनसे दान में लिखवा लिया है। इस मामले में हरजीत और उसके भांजे (बुजुर्ग महिला का नाती) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। 
हरजीत की माँ ने पुलिस को बताया कि हरजीत ने जो 11 लाख रुपये जमा कराने के लिए थे, उनमें से छह लाख रुपये ही उसने अपने माता पिता के नाम पर जमा कराये। जबकि, पांच लाख रुपये उसने अपनी बेटी के नाम करा दिए। और यह सारे पैसे भी उसने धोखाधड़ी कर के  निकाल लिए। इतना ही नहीं उसने अपने पिता के खाते से भी 12 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए।