मसूरी : मसूरी के डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है, जिसके तहत दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया. वहीं एमडीडीए के कार्यपालक अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी के अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

एमडीडीए के कार्यकारी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि एमडीडीए के संयुक्त सचिव व एसडीएम समुरी शैलेंद्र नेगी के निर्देश पर दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया, एक सुरेंद्र सिंह नेगी का अवैध निर्माण माल रोड स्थित नोकिन हाउस स्टेट और दूसरा आरके वर्मा रोड स्थित सन्नी लॉज में पारूल सिंघल के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।

इस मौके पर एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता मनवीर सिंह पंवार, सुपरवाइजर उदय नेगी व संजीव सहित पुलिस बल मौजूद रहा.

उत्तराखंड: आपदा प्रभावितों को एक माह का वेतन देंगे मंत्री जोशीमठ को लेकर धामी कैबिनेट के ये फैसले