उतरकाशी :
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी से राजभवन में सोमवार को एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन के लिए चयनित जनपद उत्तरकाशी निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियां बहादुर हैं और अपनी मेहनत के बल पर आज हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने कहा कि सविता ने साबित कर दिया है कि आर्थिकी रूप से कमजोर बच्चे भी अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बना सकते हैं। उन्होंने सविता को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। कहा कि सविता का चयन इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए होने से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। राज्यपाल ने एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए जाने पर सविता कंसवाल और पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल को शुभकामनाएं देते हुए मां गंगा व बाबा विश्वनाथ से अभियान की सफलता की कामना की है।

सविता कंसवाल

इससे पहले भटवाड़ी ब्लॉक के लौंथरु गांव के श्री राधेश्याम कंसवाल जी की पुत्री बहादुर बिटिया सविता कंसवाल का चयन एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए हुआ है, शुक्रवार को वो आईएमएफ के लिए रवाना हो गई। एवरेस्ट मैसिफ के लिए पूरे देश से कुल 12 पर्वतारोहियों का चयन हुआ है, जिसमें उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। सविता एक अप्रैल को आईएमएफ से अपने अभियान के लिए रवाना होगी। एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए जाने पर सविता कंसवाल को चैत्र वाशियो ने ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
दे है ।