मसूरी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मालरोड पर स्थानीय लोगों को वाहन ले जाने व व्यावसायिक वाहनों पर वार्षिक शुल्क अत्यधिक बढाये जाने का विरोध किया व मांग की कि वार्षिक पास दरें कम की जाए। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डा. दीपक सैनी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि मालरोड पर जाने वाले दुपहिया वाहनों व व्यावसायिक वाहनों को वार्षिक पास की धनराशि अत्यधिक बढ़ा दी गई है।

जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष व असंतोष व्याप्त है। पूर्व में निजी दुपहिया वाहन का वार्षिक शुल्क 500 रूपये लिया जाता था परंतु अब ये शुल्क 1000 रूपये कर दिया गया है। वहीं पूर्व में निजी छोटे वाहन, चार पहिया का वार्षिक शुल्क 1000 रूपये से बढ़ा कर 2000 रूपये कर दिया गया है। इसी के साथ ही मालरोड पर आवश्यक आपूर्ति करने वाले छोटे माल वाहन का पूर्व में वार्षिक शुल्क 1500 रूपये था परंतु अब 5000 रूपये कर दिया गया है। मालरोड पर जाने वाले स्थानीय लोगों के दुपहिया व चार पहिया वाहनों सहित माल वाहक वाहनों की जारी की गई दरों को कम कर नागरिकों को राहत दी जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, जोगेंदर सिंह कुकरेजा आदि थे।