नई टिहरी :

टिहरी बांध पर बना देश का सबसे लंबा सिंगल लेन सस्पेंशन ब्रिज डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार है। टिहरी और उत्तरकाशी के लोगों ने इस पुल के लिए सालों इंतजार किया। अब इंतजार खत्म हुआ 15 साल के अथक प्रयास के बाद यह पुल डोबरा – चांठी पुल बनकर तैयार हो गया है। जिससे कि लगभग तीन चार लाख की आबादी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। माना जाता है कि यह पल प्रतापनगर की लाइफ लाइन कही जाता है और इस पुल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह टिहरी झील के ऊपर बना हुआ है। देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज है इस ब्रिज की खासियत है कि यह दिल्ली के सिग्नेचर और कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तरह जगमग आएगा और उत्तराखंड में पर्यटकों के एक बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा। क्योंकि इस पुल टिहरी झील का दृश्य है बहुत ही शानदार है। पुल की लंबाई लगभग 440 मीटर है।
इससे यहां पर रहने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा 15 साल इंतजार के बाद बिल्कुल तैयार है। पुल के बनने से टिहरी उत्तरकाशी के लोगों को काफी फायदा होगा इस वक्त टिहरी से प्रताप नगर जाने के लिए पांच से 6 घंटे का समय लगता है इस पुल के बन जाने से प्रताप नगर का सफर मात्र डेढ़ डेढ़ घंटे में पूरा होगा।
शुरुआत में जब पुल बन रहा था तो इसकी जो लागत थी उन 90 करोड़ तय की गई थी पर जब आज फूल बन गया तो उसके लागत ₹325 करोड़ पार कर चुकी है। टिहरी झील पर बनाए डोबरा चांठी पुल प्रदेश में पर्यटन का आधार बनेगा