टिहरी:

टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन बनाकर जैविक सब्जी उगाने के निर्देश जारी किये है।
अगर सही में यैसा हुवा तो जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे भी जैविक सब्जी का स्वाद ले सकेंगे।

जैसा के सभी को विधित है टिहरी जिले के 2017 आंगनबाड़ी केंद्रों में 22983 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 91 अतिकुपोषित और 130 कुपोषित बच्चे शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इस सभी बच्चो के सेहत सुधरने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जैविक सब्जिया उगाने को कहा है। इसके साथ ही उद्यान विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन बनवाने में सहयोग करने को कहा गया है। अगर ये योजना धरातल पर उतरती है तो ये यो योजना उन बच्चो के लिए काफी फायदेमंद होंगे जो कुपोषित है। अगर टिहरी जिले में ये योजना सफल होती है तो इस योजना को पुरे उत्तराखंड में लागू किया जा सकता है।

उधर बाल विकास सांख्यिकी अधिकारी पूनम नकोटी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद किचन गार्डन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। उद्यान विभाग से इसमें सहयोग लिया जा रहा है।