देहरादून : आईआईटी रुड़की ने बुधवार को ‘‘उत्तराखंड भूकम्प अलर्ट” नामक भूकम्प पूर्व चेतावनी (ईईडब्ल्यू) मोबाइल ऐप लांच किया। जिससे अब अगर आपके आस-पास के इलाके में कहीं भूकंप आया तो मोबाइल पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी जी हाँ ,आईआईटी रूड़की के वैज्ञानिकों की टीम ने एक ऐसा एप बनाया है,जो 5.5 इंटेंसिटी का भूकंप आने पर अलर्ट करेगा। इस एप का नाम है ‘‘ उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’’जिसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में शुभारम्भ किया है।
दरअसल देश में पहली बार ऐसा मोबाइल एप उत्तराखंड में बनाया गया है ,जो भूकंप आने से 20 सेकंड पहले न सिर्फ चेतावनी देगा. बल्कि भूकंप आने के बाद फंसे लोगों की भी लोकेशन बताएगा.
,आपको बता दे आईआईटी रुड़की इस पर पिछले चार साल से काम कर रहा था. उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप मोबाइल पर डाउनलोड कर के कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप आने से जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। बता दें कि यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने स्पांसर किया है। उत्तराखंड भूकम्प की दृष्टि से सबसे अधिक सक्रिय क्षेत्र है और यहां भूकम्प का हमेशा अंदेशा रहता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को यह ऐप लांच किया। आईआईटी रुड़की के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि भूकम्प की पूर्व चेतावनी देने वाला यह देश का पहला ऐप है।
एप डाउनलोड करने के बाद करना होगा रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री ने बताया कि एप के माध्यम से लोगों को भूकंप से पहले ही वार्निंग मिल जाएगी। एप्लिकेशन के दो वर्ज़न – एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अलार्म और वाइब्रेशन के माध्यम से यह व्यक्ति को आने वाले भूकंप के बारे में अलर्ट कर देगा। अगर कोई व्यक्ति भूकंप के कारण कहीं फंस गया है तो वो इस एप के माध्यम से भी सूचना दे सकता है।