पौड़ी : पौड़ी के एकेश्वर प्रखंड को 8 करोड़ से अधिक की सौगात सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी है. महाराज ने प्रखंड के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत में 8 करोड़ से अधिक विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर महाराज ने लोगों से होमस्टे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल के एकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एकेश्वर से कालिका भगवती पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी योजनाओं की सफलता के लिए बेहतर सड़क संपर्क जरूरी है। इसलिए इस योजना के लिए बेहतर सड़क संपर्क भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए स्थानीय लोगों को होमस्टे जैसे स्वरोजगार को अपनाना चाहिए।

महाराज ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण : लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने राजकीय योजना के तहत एकेश्वर प्रखंड में 62.26 लाख की लागत से खलेड-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट सड़क डामरीकरण, मलेटी बैंड-गौचीखेत- पणीया मोटर मार्ग हेतु 151.21 लाख, भरपुर -सेम ग्वाड़ कुलासू मोटर मार्ग हेतु 121.12 लाख, पछवाड़- एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण हेतु 306.42 लाख तथा तूनाखाल-मनकोटखाल-नौली-पाली मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 56.65 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया।

साथ ही पिंगलापाखा से उच्चाकोट मोटर मार्ग के लिए 64.89 लाख, छोटा छामा मोटर मार्ग के लिए 11.58 लाख और बल्यूली मोटर मार्ग के माध्यम से लाटखाल-नौगांव के नए निर्माण के लिए 42.01 लाख का शिलान्यास भी किया गया.

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी