पिथौरागढ़ : Nisha Jyala

पिथौरागढ़, कड़ाके की ठंड से डीडीहाट के कई हिस्सों में पानी के नल पूरी तरह जम गए हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। सर्द हवाओं के चलने से निचले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। धारचूला के कुटी गांव में चार फुट और गुंजी मनीला में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस दर्र्ज किया गया।दो दिन तक लगातार हल्की बारिश और बादलों के छाने से डीडीहाट और नारायणनगर के कई क्षेत्रों में सुबह के समय नलों में पानी जम रहा है। इससे जलापूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं।

नगर में शाम के समय कड़ाके की ठंड के बाद नगर पालिका ने गांधी चौक, रोडवेज, डाकघर, लोनिवि चौराहा, तहसील चौराहा, जीआईसी गेट, सुभाष चौक, बुड़काफल चौराहे पर अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं