जिले के शिक्षक संगठनों में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की दून इकाई ने रविवार को अपना चुनावी कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही, शिक्षकों ने विभिन्न पदों के लिए दावे भी प्रस्तुत किए हैं। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव 24 दिसंबर और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का चुनाव 26 दिसंबर को रेसकोर्स के शिक्षक भवन में होगा। चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू होगी।

चुनाव के सिलसिले में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक भवन में हुई। इसमें वर्तमान अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर को सर्वसम्मति से आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं, वर्तमान जिला मंत्री सूरज मंदारवाल को इस पद के लिए फिर से नामित किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए डोईवाला से राजेश डोभाल, सहसपुर से कनकलता सेमवाल और संयुक्त मंत्री पद के लिए कालसी से पूजा गोयल को चुना गया। उम्मीदवारों को जिले के सभी ब्लॉकों में प्रतिनिधित्व देने की घोषणा की गई है। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, मीडिया प्रभारी विपिन मेहता, ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर योगम्बर  बौठियाल, मंत्री कांति   करासी समेत  और अन्य लोग  उपस्थित रहे|

वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ त्रैवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुभाष चंद्र कुकरेती, महामंत्री पद पर प्रमोद सिंह रावत और कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार लखेड़ा दावेदारी कर रहे हैं।