“लखाड़ी बांध से प्रभावित युवाई एशी ठानी पाई
लेई रोहणा आपड़ा अधिकार एजी हुंकार भरी पाई”

टिहरी। देश में अनेकानेक परियोजनाएं वर्तमान समय में निर्माणाधीन है , जिसमे की उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले और टिहरी जिले का भौगोलिक रूप से भाग करने वाली यमुना नदी पर ३०० मेगावाट की लखवाड़ बांध परियोजना निर्माणाधीन है , इस लखवाड़ बांध परियोजना से करीब 35 राजस्व गांव प्रभावित हो रहे है , जिसमे से 10 राजस्व गांव देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के है तथा 22 गांव टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र के है ।

आपको बताते चले की बांध से प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने लखवाड़ व्यासी बांध युवा श्रम समिति के बैनर तले अपनी स्थाई रोजगार तथा हक हकूको की मांग को लेकर दिनांक 5 फरवरी 2024 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है , और आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को लगातार ग्यारवें दिन भी प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी रखा ।
जैसे की आप सभी विदित है की बांध से प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों की मुख्य मांग ” हर प्रभावित परिवार में से एक सदस्य को स्थाई रोजगार ” को लेकर दरिया डालकर लखवाड़ बांध परियोजना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे । बेरोजगार युवाओं का कहना है की ग्यारह दिन बीत जाने के बावजूद भी उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा कोई भी ऐसा परिणाम युवाओं के हित में नहीं आया है की युवा खुद को संतुष्ट महसूस करे साथ ही में उत्तराखंड जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक के साथ निगम द्वारा बैठक निरस्त किए जाने पर युवाओं ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया है ।

लखवाड़ बांध से प्रभावित बेरोजगार युवाओं का साफ तौर पर यह कहना है की यही 15 दिनों के भीतर भीतर यदि हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो सोहल्वे दिन समस्त प्रभावित क्षेत्र के प्रभावितों परिवारो द्वारा बांध के कार्य को बंद करवा दिया जाएगा , जिसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड जल विद्युत निगम तथा शासन प्रशासन की होगी ।
धरना स्थल पर उपस्थित युवा सुरेश रावत , अनीत, , गोल्डी , , दीपांशु , शिवम , कपिल आदि ।