खबर पिथौरागढ़ से है जहां बीती देर शाम जिलाधिकारी धारचूला पहुंचे । धारचूला पहुंचकर जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल्स और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही पैरा मेडिकल कर्मचारियों के द्वारा उपयोग किये जा रहे ग्लब्ज और खराब क्वालिटी के सिरिंज की शिकायत पर सीएमओ व अस्पताल प्रभारी को फोन पर फटकार भी लगाई। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के द्वारा वैक्सीन की सिरिंज की खराब क्वालिटी के होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने बच्चों और बड़े लोगो के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड वार्ड पर ऑक्सीजन सिलेंडर, एवं ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर सहित अन्य कोविड सामग्री लगे नही मिलने पर अस्पताल प्रभारी को फटकार लगाई और तुरंत कोविड बेड में पूरी सामग्री लगाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के समय ब्लॉक प्रमुख ने दूरस्थ गॉव में वैक्सीन कैम्प लगाने की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रभारी डॉ एमके जायसवाल को दूरस्थ गांव में वैक्सीन लगाने के लिए टीम भेजने और लोगो को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
वहीं जिलाधिकारी आनद स्वरूप ने बताया की खराब ग्लब्ज और सीरिंज के मिलने की शिकायत के बाद कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ऐसे लापरवाही करने वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराएंगे ।