टिहरी : न्यूज़ सार

महिलाओ की सुरक्षा, सहायता ओर अधिकार हेतु भरसक प्रयास करना।

अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने।

कोविड-19 संक्रमण के प्रति जन जागरूकता।

आम जनमानस मे पुलिस के प्रति विश्वास जाग्रत करना, सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना।

New Royal Restaurant

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, ने अपनी नव नियुक्ति पर घनसाली क्षेत्र का भ्रमण करते हुए घनसाली क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, समाज सेवको एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ संवाद किया गया। उक्त अवसर पर संवाद मे सम्मिलित प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी गणमान्य व्यक्तियो द्वारा पहाड की बेटी कहकर सम्बोधित किया गया।
SSP द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्ति को गम्भीरतापूर्वक मनन किया गया तथा अवगत कराया कि महिला की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे। साथ ही अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने, स़ड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनता से सहयोग देने एवं वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।


संवाद मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा दिये गये सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया, जिसमे:-

1-थाने पर नियुक्त ग्राम प्रहरियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा, जिससे ग्राम प्रहरियो की कार्य कुशलता बढाई जा सकें।
2-मेधावी छात्राएं जो पढाई/ स्पोट्स / विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूची लेती है तो उन मेधावी छात्राओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।
3- थाना क्षेत्रान्तर्गत घुमने वाले फड़ ठेली चलाने वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा तथा थाना स्तर पर यथासम्भव ग्रीन कार्ड वितरित किये जाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे पता चल सके कि व्यक्ति का सत्यापन हो चुका है जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
4-जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।
5-कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत किया जायेगा।
6-जनपद टिहरी गढवाल पुलिस का प्रथम दायित्व महिला सुरक्षा, सहायता पर रहेगा।
7-जनपद के प्रत्येक क्षेत्र को समान समझा जायेगा चाहे वह घनसाली हो या मुनिकीरेती। जनपद का सम्पूर्ण क्षेत्र समानता से देखा जायेगा।
8-चमियाला क्षेत्र मे होने वाली यातायात समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकद्वारा थाना घनसाली का भौतिक निरीक्षण किया जिसमे सर्व प्रथम सलामी ली गयी बाद सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर /थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओ के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।