घनसाली,टिहरी :-

घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक सुधार के लिए पुलिस ने बढाया कदम, बनायी वाहन खडे करने हेतु अस्थाई पार्किंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा दिनांक 23-12-2020 को घनसाली क्षेत्रान्तर्गत जन सम्वाद किया गया था, जिसमे स्थानीय जनता द्वारा उठाये गये विभिन्न मुददे, जिसमे वाहनो की उचित पार्किंग न होने से घनसाली क्षेत्र मे जाम लगने की समस्या होना बताया गया, जिस पर SSP महोदया द्वारा स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए उक्त समस्या का शीघ्र ही समाधान कराये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, जिस क्रम में थानाध्यक्ष कुलदीप शाह द्वारा राजस्व विभाग* से समन्वय स्थापित कर व लोक निर्माण विभाग की सहायता लेकर “32वें सड़क सुरक्षा माह” “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान” के दृष्टिगत घनसाली बाजार में वाहन पार्किंग न होने से आये दिन बाजार में यातायात को सुचारू रूप से चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसके लिए थानाध्यक्ष घनसाली द्वारा बाजार के पास ही एक ख़ाली पड़े स्थान को पार्किंग के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसकी छोटे वाहनों की छमता लगभग 450 से 500 वाहन होगी, जिसमे लाइट एवं पानी की सुविधा करने ओर ट्रायल के बाद टैक्सी एवं छोटे वाहनो के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि वाहन स्वामियों व चालकों को किसी भी प्रकार की हानि व चोरी आदि का भय न हो।
इस कार्य को लेकर व्यापार मण्डल घनलासी, टैक्सी यूनियन व स्थानीय आम जन मानस द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशन्सा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल का धन्यवाद किया गया।