श्रीनगर : पौड़ी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है. अब एप के जरिए पौड़ी जिले में शादी समारोह में जाने वाले वाहनों पर आरटीओ की नजर रहेगी। इसके लिए विभाग अपना एप विकसित करने जा रहा है। इस ऐप के जरिए बारात में जाने वाले वाहनों को अपनी एंट्री करानी होगी. जल्द ही यह ऐप पब्लिक डोमेन में उपलब्ध होगा।

दरअसल पौड़ी के सिमडी में 4 अक्टूबर को बारातियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 33 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, 19 लोग घायल हो गए। इस बस में ओवरलोडिंग भी हादसे की वजह बनी है। इस हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन अब आरटीओ विभाग के साथ मिलकर इस एप को विकसित कर रहा है।

इस एप में शादी समारोह में जाने वाले वाहनों की डिटेल देनी होगी। जैसे गाड़ी कहाँ से जा रही है? उसमें कितने यात्री बैठे हैं? इसका हिसाब वाहन चालकों को दर्ज कराना होगा। फिलहाल विभाग इस एप को विकसित कर रहा है। जल्द ही इस ऐप को पब्लिक फोरम में लॉन्च किया जाएगा।

पौड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गढ़वाल दिनेश चंद्र पठोई (आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई) का कहना है कि जिला प्रशासन से एप बनाने के निर्देश मिल चुके हैं. जिसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही यह ऐप पब्लिक डोमेन में होगा। उन्होंने बताया कि देखा गया है कि शादी समारोह के दौरान वाहनों में ओवरलोडिंग होती है. वाहन चालक भी शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी