जनभावनाओं को महत्त्व देते हुए आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार :-

  • प्रदेश के विद्यालय दिनांक 02 नवम्बर 2020 से खोले जायेंगे। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 10वीं और 12वीं की कक्षा को शुरू किया जायेगा।
  • वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जायेंगे।
  • कोरोना काल के दौरान अभिभावक, बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए (बिना किसी दबाव के) स्वतंत्र होंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। उत्तराखंड कैबिनेट ने प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर बडा फैसला ले लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में एक नवम्बर से 10 वीं और 12 वीं के सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और स्कूल परिसर को सेनेटाइज करना होगा।

File Photo

पिछले दोनों शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने अविभावको एवं शिक्षकों से स्कूलो को खोलने की बारे में रायसुमारी की थी। जिसमे सभी ने 10वी और 12वी के लिए स्कूल खोलने पर सहमति बानी थी। अभी पहले चरण में 10वी और 12वी की लिए स्कूल खोले जायेंगे। स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को पहले सेनेटाइज करवाना होगा। इसमें अविभावको की सहमति जरूरी है।