वर्तमान समय में बढ रही साइबर अपराध की चुनौतियों,नशे की प्रवृति व वैश्विक महामारी कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम हेतु श्रीमती तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों उक्त के सम्बन्ध में जनता के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में श्री संजीत कुमार थानाध्यक्ष थाना थत्यूड द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज थत्यूड़ में एनएसएस शिविर के समापन के अवसर पर पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय,ड्रग्स व इसकी हानियाँ,साइबर अपराध तथा यातायात नियमों आदि के विषय में जागरूक किया गया ।
थानाध्यक्ष संजीत कुमार द्वारा इसी दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को राज्य में चल रहे “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत 14 वर्ष तक के किसी भी बालक/बालिका द्वारा इस प्रकार भिक्षावृत्ति में संलिप्त होने पर इसकी सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।
इस अवसर पर उक्त सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में उपस्थित 60 छात्र-छात्राऐं इस जन-जागरुकता कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।