टिहरी

दिनांक 24.09.2023 को एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के दिनांक 23.09.2023 को घर से स्कूल के लिये जाने व वापस ना आने के सम्बन्ध में प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में मु0अ0सं0 39/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । दौराने विवेचना थाना पुलिस टीम द्वारा मुकद्मा उपरोक्त की अपहृता को दिनांक 06.01.2024 को रानीमाजरा न्यू चण्डीगढ से सकुशल बरामद किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में अपहृत/पीडित बालिका के माननीय न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के बयान अंकित कराये गये । पीडिता के माननीय न्यायालय में दिये गये 164 सीआरपीसी के बयान व 161 सीआरपीसी बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त गण 1. सचिन पुत्र प्रकाश कुमार उम्र 19 वर्ष व 2. सागर पुत्र महिपाल उम्र 21 वर्ष, निवासीगण ग्राम थार्ती पट्टी नैलचामी के नाम प्रकाश में आये । अभियुक्तगण सचिन व सागर उपरोक्त को धारा 368 व 120 बी /363,366ए,376 भादवि व 5(एल)/6 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारशुदा 02 नफर अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम व पता अभियुक्त गण

  1. सचिन पुत्र प्रकाश कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम थार्ती पट्टी नैलचामी टि0ग0
  2. सागर पुत्र महिपाल उम्र 21 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।

पुलिस टीम थाना घनसालीः-

  1. थानाध्यक्ष श्री राजेश बिष्ट
  2. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र भण्डारी
  3. म0उ0नि0 बरसा रमोला,
  4. हे0का0 81 राजीव कुमार
  5. कानि0 चालक विजय कुमार