नई टिहरी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम/नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में कोतवाली नई टिहरी पर दिनांक 04 /01/2021को चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 09 CA 0117 पिकअप वाहन से 25 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट, व्हिस्की, इंपीरियल ब्लू कि व 10 पेटी बियर बरामद की गई। अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र श्री सूरत सिंह ग्राम मत्तीसारी पट्टी मखलोगी की टिहरी गढ़वाल हाल नियर गणपति होटल बादशाहीथौल चंबा टिहरी गढ़वाल को हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त भगवान सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नई टिहरी पर आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी प्रकार थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त विशालमणी पुत्र वाचस्पति निवासी टिहरी को 30 अद्दे अंग्रेजी शराब* सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध थाना देवप्रयाग पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी/व्यापार करने वाले अभियुक्तों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। टिहरी पुलिस का अवैध शराब/नशाखोरी के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। वर्तमान परिवेश मे नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP टिहरी द्वारा जनपद मे कार्यरत ADTF कर्मियों/एसओजी कर्मियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब/नशे का अवैध कारोबार करने वाले प्रकाश में आ रहे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।