थत्यूड/टिहरी:

टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते दो शराब तस्करों को दबोचा, अभियान लगातार जारी

टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीप्ती भट्ट के आदेश के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम
नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिस क्रम में “थाना हिण्डोलाखाल पुलिस” द्वारा अभियुक्त रोशन लाल उर्फ लाला पुत्र स्व रायदास निवासी ग्राम नंदोली पट्टी पौडीखाल चौकी अंजनीसैण हिण्डोलाखाल, टिहरी गढवाल को 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया व थाना थत्यूड पुलिस द्वारा अभियुक्त मनोज लाल पुत्र बसन्त लाल निवासी ग्राम गोरण थत्यूड को 05 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत08दिवसोमेंजनपदमे_NDPS_ACTमें03अभियोगतथा_04अभियोगआबकारीअधिनियममेंदर्ज_किये जा चुके हैं। अभियान लगातार जारी है।
नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP द्वारा जनपद मे कार्यरत ADTF कर्मियों/एसओजी कर्मियों को विशेष रूप निर्देशित किया गया है।

साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वाले अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल मे लाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को व्यक्तिगत रूप से निर्देशित किया गया।