नैनीताल : लंबे समय से चल रहे कोरोना के बाद अब धीरे धीरे सभी राज्यों को अनलॉक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहाड़ों की नगरी उत्तराखण्ड को भी कई जरूरी नियमों के साथ अनलॉक किया जा रहा है। साथ ही अब प्रदेश में आने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है। वहीं मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी की मार को देखते हुए अब सैलानियों ने उत्तराखंड की ओर रूख कर लिया है। लेकिन बीते दिन हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आए एक दंपत्ति को शायद ही पता होगा की ये सफर उनके हमसफर के साथ आखिरी सफर साबित होगा। जी हां दरअसल एक हादसे के दौरान एक पर्यटक की कल मौत हो गई।

इस तरह से हुई पूरी घटना
दरअसल लॉकडाउन खुलने के बाद हरियाणा के एक दम्पति अपने वाहन से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे। उनको क्या पता था कि ये यात्रा उनके एक दूसरे के साथ आखिरी यात्रा साबित होगी। जब दंपत्ति नैनीतान के कालाढुंगी मार्ग पर पहुंचे तभी बजून में बुड्ढा पहाड़ के समीप एक बड़ा बोल्डर अचानक उनके वाहन पर आ गिरा। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी चला रहे पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी सीट पर मौजूद महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगां के साथ मिलकर एक रेस्कयू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद बोल्डर के नीचे दबे दंपति को बाहर निकलावाया गया। जिसमें पुरूष हनुमान तलवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको 108 की मदद से तुरंत इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया।

शव को कब्जे में लेकर कराया गया पोस्टमार्टम
हादसे में कार में सवार पुरूष हनुमान तलवार की मौके पर ही मौत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ंके लिए भेजा। इसके साथ ही महिला की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में भी जुट गई है।