देहरादून। कोलागढ़ वार्ड 31 में शहीद नीरज द्वार से चरखी गेट तक के मुख्य मार्ग पिछले 20 साल से नहीं बना जिसमें बड़े-बड़े खड्डे हो रखे हैं कोलागढ़ में सड़कों का तो यह हाल है शांति विहार इलाके की सड़क भी लगभग 14 15 साल पहले बनी थी। और आज तक नहीं बन पाई और कैनल रोड कालागढ़ में चौड़ीकरण का काम चल रहा है जो की कछुए की चाल से हो रहा है।

इन्हीं सब बातों को लेकर विजय प्रसाद भट्ट राय के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की अधिकारियों ने बताया कि चरखी गेट से लेकर नीरज द्वार तक के सड़क निर्माण के लिए नगर निगम से एनओसी मांगी है गई है। जब नगर निगम लिख देगा तो उसका एस्टीमेट बनाया जाएगा फिर शासन को भेजा जाएगा और फिर कहीं जाकर इस सड़क का निर्माण हो पाएगा जबकि चरखी गेट से लेकर नीरज द्वार की सड़क के नाम पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यह कहकर वोट मांगे की चुनाव के बाद बन जाएगी जिसका अभी कुछ अता-पता भी नहीं है। और शांति विहार की सड़क के निर्माण के विषय में लोक निर्माण विभाग को कुछ पता भी नहीं है की ऐसी भी कोई सड़क है।

कैनाल रोड की सड़क के विषय में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पीडब्ल्यूडी ने जल संस्थान और विद्युत विभाग को ढाई करोड रुपए दे रखे हैं। जल संस्थान तो अपना कार्य कर रहा है परंतु विद्युत विभाग पैसे लेकर सो गया है उसने आज तक कोई कार्य नहीं किया जिसको लेकर क्षेत्र जनता में काफी आक्रोश है क्षेत्रीय समाज सेवक घनश्याम वर्मा ने बताया अगर विभाग ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो पीडब्ल्यूडी विभाग और विद्युत विभाग पर शीघ्र क्षेत्र लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन करेंगे।