उत्तराखंड : आज यानि रविवार को सावन माह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित मसूरी, चमोली, कोटद्वार सहित कई इलाकों में बारिश हुई है। जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक आ गई। वहीं डोईवाला, रुद्रप्रयाग, यमुनोत्री, नैनीताल, भवाली, रामनगर और पिथौरागढ़ में बादल छाए हुए हैं। जिससे मौसम सुहावना हो गया है साथ ही सभी को गर्मी से कुछ राहत भी मिल गई है। इसके साथ ही बारिश की वजह से बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच बल्दौड़ा में अवरुद्ध हो गया है। शनिवार रात को करीब साढ़े 10 बजे यहां चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था। जिससे गोविंदघाट, पांडुकेश्वर, फूलों की घाटी, बदरीनाथ व आसपास के गांवों की आवाजाही ठप पड़ गई है।

शुरू हुआ हाईवे खोलने का काम
बारिश के चलते शनिवार रात को गिरे एक चट्टान के एक हिस्से की वजह से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई थी। जिसके बाद बीआरओ की ओर से हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं जिले में मलबा आने से 30 संपर्क मोटर मार्ग भी अवरुद्ध पड़े हुए हैं। रविवार को सुबह छः बजे तक यहां रिमझिम बारिश रही, लेकिन सुबह सात बजे मौसम सामान्य हो गया। हालांकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सौड़ी में बंद पड़ा हुआ है। वहीं राज्य के अधिकांश स्थानों पर आज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें चेतावनी जारी की गई है कि राज्य में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून में गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

जेसीबी मशीन पर बोल्डर गिरने से ऑपरेटर की मौत
वहीं चंपावत जिले में सीम-खिरद्वारी मोटर मार्ग पर कटिंग के दौरान एक बोल्डर जेसीबी मशीन के ऊपर गिर गया। इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई है। बता दें कि टनकपुर-जौलजीबी रोड में सिम से खिरद्वारी तक विधायक निधि से तीन किमी रोड कटिंग का काम चल रहा है। मृतक भास्कर तिवारी बागेश्वर का निवासी बताया गया है।