टिहरी:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम/नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 3-1-2021 को 1-गौरव कुकरेती पुत्र स्वर्गीय महेश चंद्र कुकरेती निवासी पौड़ी हाल निवासी बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष 2-राजन खत्री पुत्र मोहन सिंह खत्री निवासी बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 28 वर्ष को लगभग 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान नशे का व्यापार करना एवं स्वयं भी नशा करना बताया तथा कुछ व्यक्तियों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिन पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए दबिश दिये जाने की कार्यवाही जारी है।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की तस्करी/व्यापार करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती तृप्ति भट्ट, की SSP टिहरी के पद पर नियुक्ति से दिनांक 18.12.2020 से दिनांक 03.12.2021 तक किये गये नशे के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत जनपद मे अब तक NDPS ACT में 09 अभियोग दर्ज किये गये, जिनमे लगभग 14 ग्राम स्मैक व लगभग 03 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गयी तथा 16 अभियोग आबकारी अधिनियम में दर्ज किये गये, जिनमें कुल 486 बोतल व 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की चुकी है। नशाखोरी के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। वर्तमान परिवेश मे नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP महोदया द्वारा जनपद मे कार्यरत ADTF/एसओजी कर्मियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वाले प्रकाश में आ रहे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।