मसूरी :

आज मसूरी में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में  काफी हंगामा देखने को मिला, हाल ही में पालिका संपत्ति पर कब्जे के मामले सामने आने के बाद आज बोर्ड बैठक में काफी गहमा गहमा देखने को मिली। सभी लोगो का मानना है की पालिका की भूमि खाली करवाई जाय और उनलोगो पर प्राथमिकता दर्ज की जाए।
सभी सभासदो ने अपने अपने विभिन्न मुददों रखे। आज की बैठक में कई प्रस्ताव पास किये गए जो की इस प्रकार है कोरोना संक्रमण के तहत पालिका द्वारा किए गये कार्यों संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को आगे बढाने, पालिका वाहनों के खर्चे, निर्माण कार्य व विभिन्न विभागों के बिल आदि के प्रस्ताव भी पास किए गये। बोर्ड बैठक में 39 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें कई प्रस्तावों पर आपत्ति दर्ज की गई व कई प्रस्ताव अगली बैठक के लिए अग्रसित किए गये। वहीं पालिका का बजट भी पास किया गया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री अनुज गुप्ताने कहा पालिका संपत्ति पर कब्जा करने वाले को नहीं बक्शा जायेगा। उन्होंने कहा है मसूरी में पालिका की भूमि पर बहुत लोगो ने अवैध कब्जे किये हुए है, सभी की लिए यसडीम मसूरी की देख रेख में कमिटी बनाई जाएगी जो की इन सारे अवैध कब्जो की जांच करेगी।
इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिह, अभियंता आरएस बिष्ट, कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा, सभासद सुरेश थपलियाल, सरिता कोहली, सरिता पंवार, मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, जसोदा शर्मा, जसबीर कौर, गीता कुमाई, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, कुलदीप रौंछेला, पंकज खत्री, नंदलाल सोनकर आदि मौजूद रहे।