नैनबाग , PAHAAD NEWS TEAM

ग्राम कोटी में जंगल की आग गांव के समीप गौशाला मे लगने से ४ गौशालाऐं जल कर राख हो गयी है | जिसमे गौशाला में बंधे मवेशियों को मुश्किल से बचाया गया |

तहसील नैनबाग के अन्तर्गत देर शाम ग्राम कोटी गांव के समीप आग लगने से पप्पू चौहान ,जयपाल सिंह गुदो देवी व बीरेंद्र सिंह रावत की गौशाला में आग लगने से ३ मवेशिया झुलस गई | जिसके बाद गांवों की अन्य गौशाला को आग की लपटों से बचाया गया | गांवों के पास सभी गौशाला कच्ची घास से निर्मित है जिससे हल्की चिंगारी विकराल रूप ले लेती है

उत्तराखंड : वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग को बुझाने का अभियान शुरू किया

देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में आग बुझाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध कराए गए दो हेलीकॉप्टरों में से एक सुबह 8:30 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है। फिर हेलीकॉप्टर ने टिहरी गढ़वाल में कोटी कॉलोनी के लिए उड़ान भरी। वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने कोटी के आसपास के जंगलों में आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार से राज्य के भीतर पहाड़ी क्षेत्रों के वन क्षेत्रों में बढ़ती आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की। केंद्रीय गृह मंत्री ने जंगल की आग को बुझाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर उत्तराखंड पहुंचा। डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है।