देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

थाना प्रेमनगर ने पीएसी के एक सिपाही के साथ प्लॉट के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एक साल से फरार आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे पुलिस ने कोविजय पार्क एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ज्ञात हो कि 26 जून 2020 को 40 पीएसी हरिद्वार में आरक्षक के पद पर तैनात राजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2017 में सुद्धोवाला में रामनरेश नौटियाल निवासी चंदेरी थाना पुरोला उत्तरकाशी द्वारा एक भूखंड दिखाया गया था. जिसके बाद राजेंद्र एग्रीमेंट बनाकर तीन लाख कैश और 5,77000 रुपए का चेक राजेंद्र सिंह ने आरोपी को दिया था. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी रामनरेश ने प्लॉट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और पैसे लौटाने में भी देरी करने लगा।

जिसके बाद राजेंद्र सिंह ने रामनरेश के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी राम नरेश पिछले एक साल से लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ कोर्ट की ओर से धारा 82 के तहत कार्रवाई भी की गई, लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामनरेश को विजय पार्क एक्सटेंशन से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.