उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

ज्ञानशू-ज्ञानजा मोटर मार्ग के निर्माण में काटी गई कृषि भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम सभा साल्ड व ज्ञानजा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. साल्ड व ज्ञानजा के ग्रामीण ढोल-दमाऊ के साथ हाथ में बोरे लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) विभाग पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग से आज दो अभी दो, अनाज दो या मुआवजा दो के नारों के साथ मुआवजे और सड़क सुधारने की मांग की .

आपको बता दें कि इस दौरान विभाग में कार्यपालक अभियंता के न मिलने पर ग्रामीणों ने एई व जेई को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. जिन्हें बाद में बातचीत के बाद छोड़ दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी, ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी, प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट ने कहा कि वर्ष 2014-15 में ज्ञानशू-ज्ञानजा मोटर मार्ग पर साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीणों की 100 से अधिक परिवारों की खेती भूमि को सड़क के लिए काटा गया था .

7 साल बीत जाने के बाद भी आज तक ग्रामीणों को न फसल दी गई और न ही जमीन का मुआवजा दिया गया. जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।

सड़क पर पहले एडीबी और अब पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा मुआवजे के नाम पर बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है. वहीं, एई आशीष भट्ट ने अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से फोन पर बात करायी और एससी ने मुआवजा देने के लिए दो महीने का समय मांगा है. जिस पर ग्रामीण नहीं माने तो पीएमजीएसवाई विभाग के ईई व एई ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया है कि 10 सितंबर तक ग्रामीणों को मुआवजा देना शुरू कर दिया जाएगा.

वहीं ग्रामीणों ने विभाग और जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है कि 10 सितंबर तक मुआवजा नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.