संजीत सजवाण के लिए उत्तराखंड टीम में प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल रहा है। ऐसे में संजीत सजवाण अंडर-25 सीके नायडू टूर्नामेंट में दूसरी पसंद रहे हैं लेकिन उन्होंने इस फैसले को गलत साबित किया है। एक बार संजीत सजवाण ने बताया था कि वह मौके का इंतजार करते हैं। मौका मिलने के बाद खिलाड़ी को प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। मेरी सोच सिंपल रहती है। जो चीजे मेरे हाथ में हैं… मैं बतौर खिलाड़ी वहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर खेलने के लिए मेहनत को भी उसी तरह से बढ़ाना पड़ता है। क्रिकेटर के रूप में आप कभी रिलेक्स नहीं हो सकते हैं।

जौनपुर क्षेत्र से संजीत सजवाण ने अपनी कड़ी मेहनत से सीके नायडू टूर्नामेंट अंडर 25 के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम में स्थान बनाया है। जिससे पूरे जौनपुर व मसूरी में खुशी की लहर है कि पहली बार किसी क्रिकेट खिलाड़ी ने उत्तराखंड की टीम में स्थान बनाया है।

मसूरी से लगे जौनपुर विकास खंड के बेल गांव निवासी आंनद सिंह सजवाण के पुत्र संजीत सजवाण ने यह मुकाम कड़ी मेहनत के बाद हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उसे क्रिकेट का शौक था व स्थानीय स्तर सहित मसूरी में कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करता रहा उसके बाद उन्होंने चंड़ीगढ में क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण लिया व उसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए प्रयास किया जिसमें वह सफल हो गया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जौनपुर क्षेत्र व मसूरी में खुशी की लहर व्याप्त है व उन्हे तथा उनके परिवार को बधाई प्रेषित कर रहे हैं।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने हैदराबाद को पारी व 314 रनों से हराया

उत्तराखंड ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हैदराबाद को पारी और 314 रनों से करारी हार दी। काशीपुर के हाई लैड़स स्पोर्ट एकेडमी में खेले गए मैच में हैदराबाद पहली पारी में 32. 1 ओवर में 88 रनों पर आउट हो गया। उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 158 ओवर में आठ विकेट खोकर 550 रनो का स्कोर खड़ा किया। उत्तराखंड के लिए इशाग्र ने 119 , एस नयाल ने 146 व सजीत सजवाण ने 144 रनो का योगदान दिया था। अपनी दूसरी पारी में हैदराबाद 148 पर सिमट गया. और मुकाबले को एक पारी 314 रनों से हार गई। हैदराबाद के लिए समपथ ने 36 , पृथवी ने 31 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड के लिए शिवम ने पांच विकेट लिए।

UKPSC पेपर्स: विशेषज्ञों ने फरवरी-अप्रैल परीक्षा के लिए पेपर सेट किए, आयोग ने नई टीम तैनात की