देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

(महानायक अमिताभ बच्चन) Megastar Amitabh Bachchan  जल्द ही   Uttarakhand की हसीन वादियों, पर्यटन स्थलों, विकास की झलक से देश-दुनिया को रुबरू कराते नजर आएंगे। जिस तरह  TV channel  पर Amitabh   कुछ दिन तो गुजारों गुजरात में कहते नजर आते हैं। वैसे ही अब वे कुछ दिन तो गुजारों मेरे उत्तराखंड में बोलते दिखेंगे। इसके लिए सरकार ने एक कंपनी के साथ सालाना 12.48 करोड़ रुपये में करार किया है।

शासकीय प्रवक्ता Madan Kaushik (मदन कौशिक) ने बताया कि Cabinet   ने 100 दिन रियलिटी शो के लिए मैसर्स जपिंग टेमेटो Marketing Private Limited   को जिम्मा दिया गया है। ये कंपनी न सिर्फ Episode  तैयार करेगी। बल्कि उनके प्रसारण का भी जिम्मा उठाएगी। इसका उद्देश्य राज्य के पर्यटन को एक नई ऊंची पहचान दिलाना है। ताकि  state  की हिमालयी सुंदरता, Char Dham (चार धाम), Ganga (गंगा), ,  Yamuna के किनारों, बुग्याल, कार्बेट,Rajaji   (राजाजी) समेत तमाम दूसरे पर्यटन स्थलों को बेहतर प्रचार-प्रसार मिल सके।
 
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में शूटिंग का सिलसिला काफी तेज हो गया है। इस समय दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मसूरी और देहरादून में शूट  हो रही है।  Lockdown के बाद state government   (राज्य सरकार) ने करीब 150 फिल्म, web series  , गीत, एड फिल्म व सीरियल्स की शूटिंग की परमिशन दी है। Anupam Kher , मिथुन चक्रवर्ती की film (द कश्मीर फाइल्स)The Kashmir Files की शूटिंग पिछले दिनों Mussoorie  (मसूरी) में विभिन्न location (लोकेशन) पर हुई।
 
जिसके लिए ये दोनों सितारे कई दिनों तक Mussoorie  (मसूरी) में रहे। Mithun   (मिथुन) वापस  Mumbai  वापस लौटने के बाद एक web series की शूटिंग के लिए फिर से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। इस बार वह नई टिहरी इलाके में 13 जनवरी तक वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे। बधाई दो फिल्म के लिए राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर कई दिनों से देहरादून में हैं।