मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने आज उपजिला अस्पताल लंढौर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस ऑक्सीजन प्लांट को ‘द दून स्कूल ओल्ड ब्वॉयज सोसाइटी के सहयोग से बनाया गया है।

बता दें कि उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर जोशी ने ‘द दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी’ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मसूरी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी जिम्मेदारी है. कोरोना काल में जिस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई उसे देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का संकल्प लिया गया।

वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी के साथ ही इस ऑक्सीजन प्लांट से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है और भविष्य में जनता को पहले की तरह ऑक्सीजन की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी.इस मौके पर जोशी ने ‘द दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी’ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मसूरी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी जिम्मेदारी है.

उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है और आज हम इसका लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 35000 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा का उत्पादन कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली है और अस्पतालों में 25% बेड बच्चो के लिए रिज़र्व कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी के उपजिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की मशीन लगने जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों को ईलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी, चिकित्सकों और नर्सेज का कोरोनाकाल के विषम दौर में जनता की सेवा करने के लिए धन्यवाद एवं आभार दिया l

इस अवसर पर अस्पताल के भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह व अन्य चिकित्साकर्मी, इंजीनियर टीम, दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी के सदस्य, स्थानीय निवासी आदि उपस्थित रहे।