देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड सचिवालय में आज होने वाली तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सचिवालय के अब्दुल कलाम भवन में होने वाली इस बैठक में कोविड-19 की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कैबिनेट की इस बैठक में प्राधिकरण में नक्शा पास कराने को लेकर संशोधन के अलावा कर्मचारियों के सेवा नियमों से जुड़े कई अहम विषय भी सामने आ सकते हैं.

गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति में अब लगातार सुधार हो रहा है. इसे देखते हुए अब सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगी. इसे देखते हुए आगामी कैबिनेट बैठक में उद्योगों से जुड़े कुछ विषयों पर फैसला लिया जा सकता है. वहीं सरकार राज्य में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है.

पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए सस्ता गल्ला राशन के साथ-साथ चीनी देने का ऐलान किया था. पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने जनहित में कई बड़े फैसले लिए थे.