रामनगर , PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के संपर्क में आए विधायक सहित भाजपा नेताओं की कोरोना रिपोर्ट Negative आई है। रिपोर्ट Negative आने पर कार्यकर्ताओं ने अब राहत की सांस ली है। बता दें कि पिछले दिनों सीएम की रिपोर्ट कोरोना Positive आई थी। उन्होंने इसके बारे में ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी, साथ ही इसके संपर्क में आए लोगों से Test कराने की अपील की थी।

22 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विश्व वानिकी दिवस पर रामनगर आए थे । दूसरे दिन देहरादून में जांच कराने पर मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कोरोना Positive आई थी। इससे मुख्यमंत्री के संपर्क में आए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई थी । अगले ही दिन, विधायक सहित भाजपा के स्थानीय नेता होम आइसोलेट हो गए थे ।

बुधवार को कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक के निर्देशन में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता मदन जोशी, भाजपा के पूर्व मंत्री जगमोहन बिष्ट, शहर अध्यक्ष भावना भट्ट, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती सहित 40 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे।

सैंपल RTPCR जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। कोविड के नोडल अधिकारी कौशिक ने कहा कि विधायक सहित 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को Negative आई है। सभी लोग अब होम आइसोलेशन से बाहर आ सकते हैं।