टिहरी गढवाल, PAHAAD NEWS TEAM

नियमों का करें पालन, शादी में मुकदमे के ना बनें भागी

कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने और समाज को महामारी के दौर से बाहर निकालने के लिये शासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी के दृष्टिगत कोविड संक्रमण के चलते सरकार द्वारा विवाह समारोह में अधिकतम 25 व्यक्तियों की संख्या अनुमन्य है। जिसको सुनिश्चित करने के लिये श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार जनपद टिहरी पुलिस द्वारा श्रीमान अपर-पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी हैं।

  उक्त टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले विवाह समारोह इत्यादि में निर्धारित वर्दी के साथ-साथ सादे कपडों में भी कोविड दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में छापेमारी कर चैकिंग एवं निगरानी की जा रही है तथा उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही है।

  जिस क्रम में दिनांक 04/05/2021 को जनपद में दो अभियोग, विवाह समारोह में निर्धारित 25 व्यक्तियों की संख्या से अधिक व्यक्तियों के अधिक सम्मिलित होने पर दर्ज किये गये। 

प्रथम अभियोग

थाना-कैम्पटी, जनपद टिहरी गढवाल।
अभियुक्त -विरेन्द्र सिंह रावत, नैनबाग, टिहरी गढवाल आदि।
अपराध विवरण- अभियुक्त द्वारा आयोजित विवाह समारोह में अनुमत 25 व्यक्तियों से अधिक, करीब 200 लोगों का विवाह में समारोह में सम्मिलित होना, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन न करना।

द्वितीय अभियोग

थाना – कैम्पटी, जनपद टिहरी गढवाल।
अभियुक्त- सफरी पुत्र स्व0 श्री खिल्लू निवासी ग्राम टिकरी
अपराध विवरण- अभियुक्त द्वारा आयोजित विवाह समारोह में अनुमत 25 व्यक्तियों से अधिक, करीब 250 लोगों का विवाह में समारोह में सम्मिलित होना, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन न करना।

पुलिस टीम विवरण

  1. थानाध्यक्ष नवीन जुराल, थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
  2. महिला उपनिरीक्षक,थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल पूजा।
    3.उपनिरीक्षक हाकम सिंह,थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
  3. कानि0 उपेंद्र भंडारी,थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
  4. कानि0 वीरेंद्र,थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
  5. कानि0 दिग्पाल,थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
  6. म0कानि0 वैशाली,थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल

इस सम्बन्ध में टिहरी पुलिस आप सभी टिहरी की सम्मानित जनता से पुनः अपील करना चाहती है कि आप ऐसे किसी प्रयोजन, जिसमें कोविड नियमावली को अनदेखा किया जा रहा हो, में कतई भाग न लें, इस समय यही आपकी सुरक्षा के लिये सबसे जरूरी है, क्योंकि जान है, तो जहान है। घर पर रहे, सुरक्षित रहें, टिहरी पुलिस सदैव आपके साथ।