टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून महानगर के अंतर्गत गढ़ी कैंट में प्रस्तावित कोविड अस्पताल में ICU बेड एवं वेंटिलेटर हेतु ₹1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपए) एवं जनपद उत्तरकाशी के लिए कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु विभिन्न उपकरण हेतु ₹46,00,000 रुपए, एवं टिहरी जनपद, विकासखंड प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट(oxygen plant) के लिए ₹50,00,000/-रुपए टिहरी लोकसभा सांसद श्रीमती Mala Rajya Laxmi Shah जी ने संसद निधि से स्वीकृत किए है ।

कोरोना संक्रमण के बीच जनप्रतिनिधि लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये की राशि लंबगांव चोण्ड अस्पताल को दी है।

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोण्ड लंबगांव में ऑक्सीजन संयंत्र बनाने के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। जिला अधिकारी को तुरंत राशि जारी करने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है। सांसद की इस पहल से प्रतापनगर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला मजिस्ट्रेट ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद निधि का उपयोग करके ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसका लाभ जल्द ही स्थानीय लोगों को मिलेगा।

कोरोना की दूसरी लहर में, ऑक्सीजन को लेकर अधिकतम मारामारी हो रही है। टिहरी जिले में भी ऑक्सीजन की कमी है। टिहरी में, अब तक देहरादून और हरिद्वार से ऑक्सीजन आ रही थी, जिसकी वजह से समय और कर्ज दोनों अधिक खर्च होते हैं।